![](/wp-content/uploads/2022/01/download-81-1.jpeg)
जींद में दिखा कोरोना की तीसरी लहर का असर, एक दिन सामने आए संक्रमण के इतने मामले
जींद। देश भर में कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे है। इसी के चलते हरियाणा के जींद में बीते गुरुवार को एक दिन में 200 मामले दर्ज किए गए है। बीते पांच दिनों में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए है। गुरुवार को 218 कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 741 हो गई है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 292 और शहरी क्षेत्र में 449 केस सक्रिय हैं। 124 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।
बीते गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में पांच चिकित्सकों सहित 218 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें दो जींद नागरिक अस्पताल, तीन नरवाना अस्पताल, पांच स्वास्थ्य कर्मी (एक जींद व चार नरवाना), एक पुलिस लाइन से, बराह कलां से बाप व बेटा, गांव बराह खुर्द के एक ही परिवार के चार जिनमें दो बड़े व दो बच्चे, एक डीसी कार्यालय से, एक शुगर मिल से शामिल है।