
उत्तराखंड में दिखा गर्मी का कहर, अप्रैल माह की शुरुआत में ही गायब हुई केदारनाथ धाम से बर्फ
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में गर्मियों का कहर समय से पहले ही ढहने को मिल रहा है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में छह मई से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा के कपाट खुलने के बाद भी श्रद्धालुओं को लगभग दो-तीन सप्ताह तक बर्फ के बीच से ही सफर करना पड़ता था। लेकिन इस साल गर्मी के कहर के चलते अप्रैल शुरू होते ही बर्फ का नामोनिशान नजर नहीं आ रहा है। जबकि पिछले साल मई आखिर तक भी केदारपुरी में बर्फ के दर्शन होते रहे हैं। वर्तमान में लिनचोली से केदारनाथ के बीच सिर्फ चार ग्लेशियर प्वाइंट में ही बर्फ नजर आ रही है। इससे स्थानीय निवासियों और विशेषज्ञ दोनों ही काफी हैरान नजर आ रहे हैं।
केदारपुरी में रहा तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच
इस साल केदारपुरी का में तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रह रहा है। जिसकी वजह से मंदिर और आसपास की बर्फ तेजी से पिघल रही है। बता दें कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली से केदारनाथ के बीच बर्फ हटाने का लक्ष्य 31 मार्च तक रखा था। लेकिन, डीडीएमए ने 24 मार्च तक ही मार्ग को खोल दिया।