बिहार में जारी है बदमाशो का कहर, दिन दहाड़े सीएसपी संचालक से की लूटपाट, मारी गोली
संस। बिहार में बेखौफ बदमाशों का कहर सामने आ रहा है। थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव के परतापुर चौक पर स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र से बीते शुक्रवार को बदमाशों ने दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के दम पर एक लाख रुपये की लूटपाट को अंजाम दिया। वही इस लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को गोली मार दी। जख्मी महिला को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक , परतापुर गांव रहने वाले महेश पोद्दार के पुत्र राकेश पोद्दार अपने मकान में ही एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र व मोबाइल दुकान चलाते हैं। पीड़ित राकेश ने बताया कि, शुक्रवार दोपहर दुकान पर ग्राहकों से बातचीत कर रहा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश हथियार लेकर दुकान में घुस गए और पिस्टल के बल पर गल्ला से करीब एक लाख रुपये लूट लिया। उनकी मां प्रमिला देवी ने अपराधियों को पकडऩे का प्रयास किया। इस क्रम में अपराधियों ने ताबरतोड़ फायरिंग कर उनकी मां को सीने और हाथ में गोली मार दी।इधर, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल से तीन खोखा बरामद हुआ है।