सैनिकों को सरकार ने दी खूबसूरत सौग़ात, जवानों के लिए शुरू की गई स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या हैं ख़ासियत ?
पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले भारतीय सैनिक जीत की 50वीं वर्षगांठ पर दिल्ली-आगरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिसमें युद्ध में शामिल सैनिक एक बार फिर जुटकर यात्रा करेंगे। ट्रेन में सवार होकर अपनी विजय गाथा एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे।
पाकिस्तानी सैनिकों ने टेके थे घुटने…
साल 1971 में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद से इस जीत को भारत हर साल स्वर्णिम विजय दिवस मनाता है। वहीं इसकी 50वीं वर्षगाठ पर भारत सरकार की तरफ से विशेष आयोजन तो किया ही जा रहा है। साथ ही इसमें रेलवे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से स्वर्णिम विजय वर्ष स्पेशल ट्रेन दौड़ाई गयी। जो कि आगरा तक रवाना होगी। इस ट्रेन में सिर्फ वहीं सैनिक सफर कर रहे हैं, जो 1971 के युद्ध में शामिल हुए थे। सैनिकों को लेकर यह ट्रेन आगरा तक जाएगी। एक छत नीचे जुटे सैनिक उस मंजर को याद कर अपनी दास्तां एक-दूसरे को सुना सकेंगे।
विजय दिवस की याद में सजी ट्रेन…
इस ट्रेन की कमान सेना भवन के हाथों में दी गयी है। ट्रेन के हर कोच को विजय दिवस के याद में सजाया जा रहा है। उस दौरान की जीती-जागती तस्वीर से भी ट्रेन को लैस किया जाएगा। और ट्रेन में जीत की विशेष धुन भी बजाई जाएगी, ताकि सैनिकों को विजय दिवस पर एक बार गर्व हो सके। 11:30 बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर जयघोष के साथ रवाना किया जाएगा। सेना के वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।