TrendingUttar Pradesh
‘काशी तमिल संगमम्’ से उत्तर-दक्षिण भारत की गौरवशाली विरासत और भी समृद्ध होगी : सीएम योगी
सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत वणक्कम, नमस्कारम के साथ ही हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ की।
वाराणसी: काशी-तमिल संगमम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी कार्यक्रम में मंच पर मौजूद हैं। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी मंच पर मौजूद है। सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत वणक्कम, नमस्कारम के साथ ही हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ की।
हादसा ! तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 20 यात्री घायल
सीएम योगी ने कहा- विश्वेश्वर की पवित्र धरा पर रामेश्वरम की पवित्र धरा से पधारे सभी अतिथियों का स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित ‘काशी तमिल संगमम्’ उत्तर और दक्षिण भारत के दर्शन, संस्कृति और साहित्य की गौरवशाली विरासत को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना के अनुरूप समृद्ध करेगा।