रोड़ा बनने के डर से बच्चियों को किया दफन, पढ़ें पूरी ख़बर
बच्चियों के शव को समझा खिलौना
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह सकोडी पुल के नीचे दो नवजात बच्चियों के मिलें शव। दोनों बच्चियां जुड़वा बताई जा रही हैं और इनकी उम्र लगभग तीन माह बताई जा रही है। मंडी शहर के बीचों बीच सुहड़ा मोहल्ला में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। रोड़ा बनने के डर से बच्चियों को किया दफन|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/sps-release-in-sexual-harassment-case-against-female-police-personnel/
पुलिस ने दोनों शवों को तुरंत निकाला और कार्रवाई शुरू कर दी है। नीलकंठ अस्पताल में कार्यरत सुहड़ा मोहल्ला निवासी पंकज कुमार सुबह अपनी ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे तो उनकी नज़र पुल के पास फंसी इन बच्चियों पर पड़ी। उन्होंने पहले दोनों को खिलौने समझा। लेकिन जब नज़दीक जाकर देखा तो मामला कुछ और था।
बताया जा रहा है कि सुहड़ा मोहल्ले की रहने वाली 35 वर्षीय विवाहित महिला प्रेमी के साथ भाग गई थी। लेकिन वह वहां पर खुश नहीं थी और अपने पति के पास वापस आना चाहती थी। घर वापस में आने में बच्चियां बाधा न बने इसलिए मां ने दोनों जुड़वा बच्चियों को मारकर खड्ड में फेंक दिया। अंत में SP शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है|