फिल्म ”पृथ्वीराज चौहान” सामने आई पहली झलक, फैन्स ने दिया ये रिएक्सन
मुंबई : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की पहली झलक फैंस के सामने आ चुकी है। फैंस काफी समय से अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर(Manushi Chhillar) की स्टार्स इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। केवल यहीं दो कलाकार ही नहीं बल्कि और भी बड़े सितारे फिल्म में दिखेंगे।
ये भी पढ़े :- कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने सडकों पर उतरा सिख समुदाय, जानिए क्या है पूरा मामला ?
फिल्म पृथ्वीराज में मानुषी पृथ्वीराज यानी की अक्षय कुमार की प्रेमिका संयुक्ता के रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म के तौर पर बनाई गई है। फिल्म में भव्य महल, राजशाही और राजा – महाराजा के पौराणिक पहनावे को दर्शाया गया है। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपने मेकअप रूम से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पिछले साल नवंबर से इस फिल्म की शूटिंग जारी है और ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- UAE में राष्ट्रीय शोक के चलते IIFA अवार्ड स्थगित,जानें कब होगा आयोजन
वही बात करें फिल्म की रिलीज की बात करें तो यशराज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म को इस साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म बीते कई समय से अपने रिलीज में इंतजार में हैं। दरअसल, फिल्म को पहले साल 2020 में दिवाली में रिलीज किया जाना था। लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो सकी और फिर कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज बार-बार टलती गई। हालांकि, अब यह फिल्म अगले महीने हिंदी, तमिल और तलुगू में रिलीज होगी।