शादी में परिवार ने चढ़ाया असली जेवर, विदाई में बहु लाई नकली
यूपी के बरेली में शादी में चढ़ाए गए जेवर को लेकर विवाद हो गया। लड़के वालों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शादी में असली जेवर चढ़ाया था। विदाई के बाद बहू जब मायके से लौटी तो जेवर नकली था। उन्होंने शादी कराने वाले अगुआ से इसकी शिकायत की। दोनों पक्षों में झगड़े के बाद तनाव में बिचपई ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आपको बता दे कि अलीगंज क्षेत्र के मन्डोरा गांव के प्रकाश पाल के लडके की शादी थी। प्रकाश पाल के साले का लडका ओमकार पुत्र चरनसिंह निवासी देवकरैती शाहबाद रामपुर शादी कराने में अगुआ था। शादी की पहली विदा के बाद बहू जब ससुराल आई। लड़के पक्ष ने ओमकार से कहा कि शादी में जो जेवर चढ़ाया था। वह असली था।
ये भी पढ़े ;-ये है बिहार के चाचा चौधरी ! खुद को जज बता बिज़नेसमैन से ठग लिए 91 लाख
जब दूसरी बार बहू मायके से आई तो दो चीज नकली निकली। जिसको लेकर ओमकार से कुछ कहासुनी हुई। जिसके बाद शाम को ओमकार प्रकाश पाल के भाई वीरपाल के साथ शराब पीने चला गया। उसके बाद शराब के नशे में घर में गाली गलौज करता रहा। बाद में जंगल की तरफ चला गया। फिर वापस नहीं आया।
शुक्रवार सुबह जब देखा तो ओमकार का शव पेड़ से लटका हुआ था। गांव वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर SI प्रदीप कुमार राघव मय फोर्स के पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा गया । शव शर्ट के सहारे पेड़ से लटका हुआ था। पैर जमीन से छू रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।