Entertainment

‘दृश्यम 2′ में इस कलाकार की एंट्री से मचाएगी धमाल, जानिए कौन हैं वो शख्स?

दृश्यम के पहले भाग ने लोगों को बहुत ही ज्यादा हसाया था। इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके कलाकारों और निर्देशन तक की बहुत ज्यादा सराहना हुई थी। एक बार इस फिल्म को देख चुके हैं हम और अब फिर एक बार ‘दृश्यम 2’ को देखने की तैयारी में हैं। ‘दृश्यम 2’  के रिलीज का अब लोगों को बेसबरी से इंतजार है क्योंकि दृश्यम1 ने लोगों के दिलो-दिमाग पर काफी वक्त तक राज किया था।  बता दें, अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू और इशिता दत्ता ‘दृश्यम 2’ में एक बार फिर से जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।

 

इस बार के कहानी का तो नहीं पता लेकिन नये सदस्य जरुर धमाल मचाने को तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार इस फिल्म की कास्ट में शामिल हो गए हैं। बता दें, अक्षय कुमार इस फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाले हैं, जो तब्बू के करीबी सहयोगी हैं और जांच में उनकी मदद करते हैं। अक्षय कुमार न केवल सहायक की भूमिका में दिखने वाले हैं बल्कि ये नयी स्टोरी सिर्फ उनके लिए ही लिखी गई है और शायद प्रभाव और प्रदर्शन के मामले में सबसे अलग साबित होने वाली है। ये अजय जेवगन और अक्षय कुमार की एक साथ चौथी फिल्म होगी। उनकी साथ में आखिरी फिल्म ‘आक्रोश’ थी। 12 साल के बाद इस फिल्म ये दोनों साथ दिखने वाले हैं। अभिनेताओं ने ‘दीवानगी’, ‘एलओसी’ और दो और फिल्मों में भी अभिनय किया है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: