
एटीएस के बढ़े दामों का दिखा असर, उत्तराखंड में केदारनाथ हेली सेवा की कीमत में हुआ इजाफा
श्रीलंका में आर्थिक संकट और पाकिस्तान में गरीबी चरम पर है। और भारत में भी मंहगाई दिन-ब-दिन आसमा छू रही है। और अब तेल का बढ़ते दाम के अलावा चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा पर महंगाई की मार पड़ सकती है।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम बढ़े
दरअसल एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम 40 प्रतिशत तक बढ़े हैं। जिसके कारण केदारनाथ हेली सेवा का किराया भी बढ़ने की संभावना है। दरअसल फ्यूल बढ़ने के कारण हेली कंपनियों ने सरकार से किराया बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवा संचालित करने को 9 कंपनियों से 3 साल का अनुबंध किया है। जिसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट, आर्यन एविएशन, फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, चिपसन एविएशन, थंबी एविएशन, पिनाक्ल एयर और सिरसी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट, हिमालयन हेली और केट्रल एविएशन शामिल हैं।
एटीएस के दाम में 40 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी
बीते दो साल कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गए। जिसके कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही। जिससे हेली सेवा का संचालन भी नहीं हो पाया था। इस बार भी अनुबंध के अनुसार हेली कंपनियों ने किराये में कोई वृद्धि नहीं की थी। लेकिन एटीएस के दाम में 40 प्रतिशत वृद्धि होने पर हेली कंपनियों का कहना है कि, तय किराये में हेली सेवा संचालन करना मुश्किल है। हेली एविएशन एसोसिएशन की ओर सचिव नागरिक नागरिक उड्डयन से किराया बढ़ोतरी में छूट देने की मांग की गई है।