नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत से मचा बवाल, प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। नशा मुक्ति केंद्र अज्ञात कारणों से हुई युवक की मौत से हड़कंप मच गया है। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केंद्र के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष द्वारा दी गयी जनाकारी में बताया गया कि, “देर रात मृतक के स्वजन तहरीर देकर राजपुर थाना पहुंचे थे।”
थानाध्यक्ष ने नशा मुक्ति के प्रबंधन को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। मामले की पड़ताल कर रही पुलिस को पूछताछ में पता चला कि, मृतक को दौरे पड़ते थे, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद अगली कार्रवाई होगी।
दरअसल, मृतक अनुज (20) नई बस्ती नालापानी का रहने वाला था। अनुज के परिजन नशा छुड़वाने को लेकर उसे 8-10 दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ कर गए थे। अनुज को गुजराड़ा स्थित न्यू गोल्डन फ्यूचर सोसाइटी नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए एडमिट करवाया गया था। बीते गुरुवार की रात को नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ ने अनुज के स्वजनों को फोन कर सूचित किया कि अनुज की अचानक तबीयत खराब हो गई है। अनुज को लेकर वह कोरोनेशन अस्पताल जा रहे हैं।अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।