अगमकुआं थाने में बंद युवक की हुई मौत, सामने आई मरने की वजह
पटना । बिहार राजधानी पटना के अगमकुआं थाने के बंद आरोपी रंजीत सहनी की थाना बन्दीगृह में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया । लेकिन मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान एनएमसीएच में हो गई।
बताया जा रहा है कि बीते सोमवार की देर रात राहगीर से मोबाइल छीनने के आरोप में लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। भीड़ ने उसकी पिटाई भी कर दी थी। इसके बाद उसे हाजत में बंद किया गया था। वहीं अल सुबह उसकी तबियत बिगड़ गई।
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” सोमवार की रात लगभग 12:00 बजे शीतला माता मंदिर के समीप आरओबी पर एक राहगीर का मोबाइल छीन कर रंजीत सहनी भाग रहा था। इसी दौरान लोगाें ने खदेड़ कर भागने के दौरान उसे दबोच लिया था। भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। उसे थाने के हाजत में रखा गया था। सुबह लगभग पांच बजे हाजत में बंद रंजीत उर्फ मटिया की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि , “दंडाधिकारी की उपस्थिति में पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद ही कैदी की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मृतक कैदी आधा दर्जन से अधिक कांडों में नामजद था । वह हाल ही में जेल से छूटा था।”