पिथौरागढ़ के जंगल में मिला सीएमओ के चालक शव, मौत की वजह जान हो जाएंगे हैरान
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ के चंडाक रोड से तकरीबन सौ किलोमीटर दूरी पर मुख्य चिकित्साधिकारी के चालक का शव पाया गया। चालक के शव पर किसी भी तरह का कोई निशान न मिलने से आशंका जताई जा रही है कि, उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है। जंगल में शव मिलने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बीते शुक्रवार को शाम चंडाक रोड से लगभग सौ किलोमीटर दूर जंगल मे चीड़ के पेड़ के नीचे 58 वर्षीय नरेंद्र का शव मिला। मृतक सीएमओ की गाड़ी चलाता था। इधर कुछ महीनों से ऑपरेशन की वजह से वह छुट्टी पर था। तीन दिन पहले वो काम के लिए निकला तो था, पर वो काम के स्थान पर नहीं पहुंचा । ऐसे में नरेंद्र के परिजनों ने लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी पड़ताल के चलते शाम को चंडाक रोड से सौ किलोमीटर दूरी पर जंगल में नरेंद्र का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।