कारोबार

छोटे शहरों में बढ़ रहा है क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज, नए यूजर्स में 2375% की हुई वृद्धि

नई दिल्ली : बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX ने कहा कि भारत के टियर- II तथा -III शहरों से यूजर्स ने साइन-अप में 2,648% की बढ़ोतरी उसने रिकॉर्ड की है। पेमेंट्स गेटवे फर्म रेजरपे की तरफ से तैयार एक रिपोर्ट के अनुसार, WazirX ने कहा कि टियर- II तथा टियर -III शहरों में कुल यूजर्स साइन-अप का अपने प्लेटफॉर्म पर 2021 में करीब 55% रहा है। वहीं टियर-1 शहरों से यूजर्स साइनअप में 2375% की बढ़ोतरी को रिकॉर्ड किया गया है।

WazirX ने कहा कि सस्ते तथा तेज इंटरनेट की सुविधा आसान होने के साथ स्मार्टफोन की कीमतों में निरंतर गिरने की वजह से भारत के कस्बों, शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का प्रसार तेजी से हुआ है। कोरोना महामारी के कारण भारत डिजिटल पेमेंट करने की ओर अग्रसर हैं।

भारत में क्रिप्टो करेंसी अपनाने का सबसे बड़ी वजह है कि लोग इससे ऑनलाइन कमाई करने, अपने पोर्टफोलियो में वैरायटी लाने का नया तरीका खोज रहे है। WazirX ने दावा किया है कि 73 लाख से अधिक उसके उपयोगकर्ता हैं। क्रिप्टोकरेंसी ने 2021 में 21.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का उद्योग किया है।

अहमदाबाद, लखनऊ तथा पटना जैसे टियर- II शहरों ने औसतन 2,950% की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की है। जबकि रांची, इंफाल तथा मोहाली जैसे टियर- III शहरों ने WazirX पर 2,455% की औसतन बढ़ोतरी रिकॉर्ड की है।

क्रिप्टोकरेंसी की तरफ भारतीय निवेशकों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय निवेश में बीते साल में क्रिप्टोकरेंसी में होने वाली 612% की वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। ब्लाकचेन एनालिटिक्स फर्म चेनएनालिसिस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीयों का निवेश बीते वर्ष क्रिप्टो बाजार में 92.30 करोड़ डॉलर का था जो एक साल में अंदर 6.6 अरब डॉलर बढ़ गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: