India Rise Special

राजस्थान में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 40 हेक्टेयर भूमि में होगा तैयार

क्रिकेट स्टेडियम के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला। स्टेडियम करीब 40 हेक्टेयर भूमि में होगी तैयार। जेविप्रा के आयुक्त ने सौंपा आवंटन पत्र

जयपुर। प्रदेश सरकार ने जयपुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला लिया है। यह स्टेडियम पूरे 300 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इस स्टेडियम में 75 हजार से ज्यादा दर्शक बैठकर क्रिकेट मैच देख सकेंगे। इसका निर्माण कार्य करीब ढाई साल में पूरा हो जाएगा। यह स्टेडियम करीब 40 हेक्टेयर भूमि में जयपुर जिले के चौंप में बनेगा। सूत्रों के अनुसार आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव गोयल ने जमीन का आवंटन पत्र सौंपा।

अब इस पर निर्माण कार्य शुरू होगा। वैभव गहलोत ने बताया कि अहमदाबाद के बाद प्रदेश का यह स्टेडियम देश में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। बता दें की अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की क्षमता एक लाख 10 हजार लोगों की है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम की क्षमता एक लाख लोगों की है। ऐसे में अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का निर्माण दो फेज में होगा। यहां 11 क्रिकेट पिच, दो प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट अकादमी, हॉस्टल, स्पोट्रर्स क्लब,पार्किंग और जिम बनेगा।

इस वर्ष के जनवरी में राजस्थान क्रिकेट संघ के चेयरमैन वैभव गहलोत ने बताया था कि शहर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इसके लिए एमओयू की तैयारियां जारी हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस स्टेडियम में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय व आइपीएल क्रिकेट मैच होने की संभावना को तलाशा जा रहा है।

इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से स्टेडियम के विकास को लेकर चर्चा की। बैठक में बीसीसीआइ की गाइडलाइन के अनुसार, स्टेडियम को उसी के अनुरूप तैयार करने पर मंथन किया। इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने स्टेडियम के प्रवेश द्वार से लेकर निकासी, पवेलियन, कमेन्ट्री सेक्शन आदि सुविधाओं को नजदीकी से परखा था।

यह भी पढ़ें: Gold rate: सोना हुआ 9 हजार रूपये सस्ता, जल्द ही फिर से बढ़ेंगे भाव !

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: