
राजधानी में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर
कन्वेंशन सेंटर में करीब 8000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी, और एक फाइव स्टार होटल भी होगा।
- मुम्बई में है सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर
लखनऊ: राजधानी लखनऊ(lucknow) में देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर (convention centre)बनाने जा रहा है। आवास विकास परिषद अपनी अवध विहार योजना(awadh vihar yojna) में देश का दूसरा सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने जा रहा है। इसके लिए अवध विहार में करीब 10 हेक्टेयर जमीन चिहिन्त की गई है। बताया जा रहा है कि कन्वेंशन सेंटर में करीब 8000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी, और एक फाइव स्टार होटल भी होगा।
आपको बता दूँ कि राजधानी में समिट, सेमिनार व अन्य आयोजनों के लिए कोई बड़ा कन्वेंशन सेंटर नहीं है। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में क्षमता कम होने के चलते बड़े आयोजनों के लिए यह छोटा पड़ जाता है। शहर के किसी बड़े होटल में भी इतनी जगह नहीं है। इसी के चलते देश का दूसरा सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने की तैयारी है।
झारखण्ड: हम लोग सरकार गिराने पर नहीं लगे – बाबूलाल मरांडी
कन्वेंशन सेंटर के साथ पांच सितारा होटल भी होगा
कन्वेंशन सेंटर से जुड़ा पांच सितारा होटल भी होगा। जिससे कन्वेंशन सेंटर में आने वालों को रुकने का भी इंतजाम किया जाएगा। अभी बड़े आयोजनों पर होटलों को बुक कराना पड़ता है। करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। लगभग 300 कमरे बनाने की तैयारी है।
मुम्बई में है सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर
मुम्बई में अभी देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर तैयार हो रहा है। यह निजी क्षेत्र का है। इसका निर्माण रिलायन्स जियो की ओर से कराया जा रहा है। इसकी क्षमता 10640 बतायी गयी है। इसके बाद लखनऊ का सेंटर सबसे बड़ा होगा।