शिकायतकर्ता ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कुलदीप सेंगर के लोगों पर लगाया धमकाने का आरोप
सीएम को पत्र लिखकर अपनी जान माल की सुरक्षा तथा हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि जो उसकी सहायता करते हैं उन्हें बार बार धमकाया जाता है।
उन्नाव : माखी दुष्कर्म कांड में दुष्कर्म पीड़िता के चाचा के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट में उनकी जमानत लेने वाले ने सीएम को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के लोगों ने उस पर हमला कर दिया है। उसके खेतों में कब्जा कर दबाव बनाया गया। विरोध करने पर वो लोग उसे धमका रहे हैं। शिकायतकर्ता ने जब डीएम और एसपी से 20 जुलाई को इसकी शिकायत करके वह वापस आ रहा था। दो बाइकों पर सवार पांच लोगों ने रास्ते में जान से मारने की के लिए उसपर फायर किए। अ
जगैन थाना से लेकर दूसरे अधिकारियों से अब तक तीन बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसके गांव गढ़ी मजरा भौली के रहने वाले युवक ने सीएम को भेजे पत्र में लिखा कि वह अनुसूचित जाति से आता है। माखी एक मामले में दुष्कर्म कांड की पीडि़ता के चाचा की जमीन लेकर जमानत ली है। सजायाफ्ता के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के आदमियों ने महेंद्र सिंह (डिंपू), मनोज सिंह लगातार उसका परेशान कर रहे हैं। उन लोगों ने 20 जुलाई को अजगैन-मुंशीगंज रोड पर उसे जान से मारने की कोशिश की।
शिकायतकर्ता ने बचने के बाद पुलिस को पूरी बात सुनाई। अब तक इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने सीएम को पत्र लिखकर अपनी जान माल की सुरक्षा तथा हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दुष्कर्म पीडि़ता ने कहा कि जो उसकी सहायता करते हैं उन्हें बार बार धमकाया जाता है। पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के लोग गवाहों को भी परेशान करतें हैं। शिकायत करने के बाद भी इस मामले की कोई सुनवाई नहीं होती है।
माखी कांड से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां फिर से शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसे डराया और धमकाया जा रहा है इसकी जांच हो रही है सच सामने आने पर इसकी कार्रवाई की जाएगी। – अविनाश पांडेय, एसपी।
यह भी पढ़ें: गन्ना किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लांच किया ई-गन्ना एप