भारत के हाथों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान, आतंकवाद पर करेगा वार
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बतौर अध्यक्ष भारत का पहला कार्य दिवस सोमवार यानी 2 अगस्त को होगा।
अगले महीने से भारत के मजबूत कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है। भारत के हाथों में एक महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान होगी। भारत एक अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालेगा। पूरे महीने वह इंटरनेशनल सुरक्षा का ध्यान रखेगा।
बता दें कि सुरक्षा परिषद के एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ। गैर स्थायी सदस्य के तौर पर 2021-22 कार्यकाल के दौरान पहली अध्यक्षता है। अगले साल दिसंबर में फिर से सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा। खबरों के मुताबिक, राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने यूएन महासभा प्रमुख को भारत की अध्यक्षता के दौरान होने वाली मुख्य गतिविधियों से अवगत कराया है।
इस महीने के दौरान समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना की कवायद करने और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए तैयार है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने 15 राष्ट्रों के शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र निकाय की भारत द्वारा अध्यक्षता संभाले जाने की पूर्व संध्या पर एक वीडियो संदेश में कहा कि हमारे लिए उसी माह में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालना विशेष सम्मान की बात है जिस माह हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बतौर अध्यक्ष पहला कार्य दिवस सोमवार यानी 2 अगस्त को होगा। तिरुमूर्ति महीने भर के लिए परिषद के कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मिश्रित संवाददाता सम्मेलन करेंगे यानी कुछ लोग वहां मौजूद होंगे। अन्य लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम के मुताबिक तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र के उन सदस्यों देशों को भी कार्य विवरण उपलब्ध कराएंगे जो परिषद के सदस्य नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- वीडियो देख याद आ जाएगा बचपन का प्यार, सीएम ने बच्चे को किया सम्मानित