
सीतामढ़ी में पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी बस , मौके पर 9 यात्रियों की हुई मौत , इतने घायल
जनकपुरधाम। बिहार के सीतामढ़ी में जनकपुरधाम से भैरहवा को ओर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया. रविवार के तडके रूपन्देही के रोहिणी व ओमासतिया गांव के बीच रोहिणी पुल से गुजर रही थी. उसी वक्त बस का संतुलन बिगड़ने से बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए तकरीबन 40 फीट नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में मौके पर नौ लोगों की मौत हो गयी, वही 24 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये है.
ये भी पढ़े :-मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से परेशान लोगों के लिए प्रशासन ने निकाला ये उपाय, जल्द मिल सकेगी राहत
एसपी नवरत्न पौडेल ने दी ये जानकारी
पुलिस प्रवक्ता एसपी नवरत्न पौडेल ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, ” जनकपुर से भैरहवा आ रही यात्री बस लू 2 ख 3841 रविवार की सुबह करीब 4:20 बजे भैरहवा-परासी मार्ग खंड के रोहिणी गांवपालिका वडा नंबर 3 और ओमासतिया गांवपालिका-4 के बीच पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रोहिणी नदी में गिर गई। नदी में पानी काफी कम था। बस पर सवार 33 यात्रियों में से 25 पुरुष, छह महिलाएं और दो लड़कियां थीं।”
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर अयोध्या में सांसद बृजभूषण सिंह करेंगे भव्य आयोजन, काटेंगे 5100 किलो का केक
जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगो द्वारा दी गयी हादसे की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी लोगों को उपचार के लिए भैरहवा स्थित भीम अस्पताल और यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज अस्तपताल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि भीम अस्पताल लाए गए 13 घायलों में से एक महिला और तीन पुरुषों की मौत हो गई। यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाए गए 20 घायलों में से पांच की मौत इलाज के दौरान हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है।