
जांबाज दारोगा ने बचाई दिव्यांग की जान, यूपी सरकार ने दिया 50 हजार का इनाम
दादों थाना क्षेत्र में नहर में डूब रहे एक युवक को दारोगा ने अपनी जान पर खेलकर बचाया। नहर से युवक को बाहर निकालने के बाद दारोगा की हालत बिगड़ गई। घंटों अस्पताल में भर्ती रहने के बाद दारोगा को डिस्चार्ज किया गया। अलीगढ़ पुलिस के इस कदम की हर कोई सराहना की जा रही है।
रविवार को उप निरीक्षक आशीष कुमार थाना दादों में ड्यूटी पर थे। गंगनहर साँकरा पर दोनों नहरो के बीच पुल पर उनकी ड्यूटी लगी थी। पन्नालाल पुत्र तेज सिह यादव निवासी ग्राम हारुनपुर खुर्द थाना दादों, अलीगढ़ नहर की पटरी पर खडा था। अचानक दोपहर करीब डेढ बजे गंगनहर मे वह गिर गया। वहां मौजूद जनता चिल्लाने लगी तो वहां ड्यूटी पर नियुक्त उप निरीक्षक आशीष कुमार उसे बचाने के लिये बिना देरी किये गंगनहर मे कूद गये। नहर में डूबने के बाद वह भी काफी आगे निकल पडे। ऐसे में जनता को लगा कि दारोगा भी डूबने लगे है। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फोर्स बडी संख्या में नहर की ओर दौड़ पडी। लेकिन आशीष कुमार ने डूबने वाले युवक को गंगनहर से बामुश्किल बाहर निकाल लिया और स्वयं भी सुरक्षित बाहर निकल कर आये। पुलिस ने बाद में युवक को सकुशल घर पहुंचाया। वहीं दारोगा की तबियत थोडी अव्यस्थ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम उनको डिस्चार्ज किया गया।
आपको बता दे कि जबांज सब इंस्पेक्टर ने एक बार फिर पुलिस (UP Police) महकमे का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने जान की बाजी लगाकर गंगनहर में डूब रहे एक दिव्यांग व्यक्ति की जान बचाई है. दारोगा के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. मामला सामने आने के बाद सोमवार को योगी सरकार ने 50 हजार रुपये इनाम का ऐलान किया. उधर, अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सब इंस्पेक्टर आशीष को प्रशस्ति पत्र और 25000 रुपए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की है.
कई सालों तक नहीं की तैराकी
बताया जा रहा है कि अलीगढ़ पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बचपन में तैराकी सीखी, उसके बाद कई सालों तक कभी तैराकी नहीं की. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दारोगा आशीष कुमार के इस सराहनीय पहल के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है