घर की छत से लटकता मिला युवक का शव , सुसाइट नोट में लिखी ये बात
रोहतक । हरियाणा के जिला रोहतक की तेज कालोनी के एक घर में कमरे की छत से लटकर युवक ने सुसाइट कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमें जाँच टीम को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान रघु 33 वर्षीय के तौर पर हुई है। युवक मजदूरी का काम करता था। वह नशे का भी बहुत आदी था। पिछले कई दिनों से उसकी पत्नी अपने मायके में गई हुई थी। पुलिस के मुताबिक , रात करीब 11 बजे वह मकान की पहली मंजिल पर बने अपने कमरे में गया। इसके बाद वह सुबह तक भी नीचे उतरकर नहीं आया। स्वजन काफी देर तक उसका इंतजार करते रहे। जब वह कमरे में पहुंचे तो रघु कमरे में छत पर फंदे पर लटका हुआ था। युवक की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह और एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया मलिक मौके पर पहुंची। मरने वाले युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है । जिसमें युवक ने अपने मरने की वजह बताते हुए लिखा है कि “मैं नशे आदी हूं और अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं। मेरी पत्नी ने मेरा काफी साथ दिया है। वह अक्सर मुझे समझाती थी, लेकिन मैं नहीं समझ सका। मैंने उसकी बात नहीं मानी। मेरी मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। इसके लिए मेरी पत्नी या परिवार के लोगों को परेशान ना किया जाए’। स्वजनों के बयान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइएमएस में रखवा दिया है।”