होटल के कमरे 22 वर्षीय युवक का लटकता मिला शव, मौत की वजह जानकर रह जाएंगे दंग
अग्रोहा। हिसार के अग्रोहा के होटल होटल कायनात में 22 वर्षीय युवक के फंदे से लटके मिले शव के बाद अफ़रा – तफरी मच गई। होटल प्रशासन द्वारा दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे स्थल का मुआयना करते हुए , आत्महत्या की आशंका जताई है। इसके बाद पुलिस ने युवक को फंदे से नीचे उतारा, शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
होटल कायनात के मैनेटजर साहिल द्वारा मामले की दी गयी जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के तीन भाई पूर्ण लाल , किशन और रवि कई दिनों से होटल में ठहरे हुए थे।जिसमें पूर्ण लाल ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशन से पूछ ताछ के बाद मालूम हुआ कि उसका भाई पूर्ण लाल तीन-चार दिनों से दिल्ली गया हुआ था। वहां से अपने भांजे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर रात को ही लौटा था।
किशन ने बताया कि उसका भाई आते समय उनके लिए गिफ्ट भी लेकर आया था और खुश दिख रहा था। रात को बैठकर तीनों भाइयों ने साथ खाना-पीना किया और सोने के लिए अपने अपने कमरे में चले गए। सुबह उठकर देखा तो उसके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस बयानों और सबूतों के अनुसार आत्महत्या की वजह तलाशने में जुट गई है।