लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर पक्ष और विपक्ष की पार्टियों के द्वारा पोस्टर बाजी का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के और बुलडोजर के बयान पर हमला बोला है।
भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया जिसने कार्टून सोशल मीडिया पर पोस्ट का अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। कार्टून के शीर्षक में लिखा है माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा। आपको बता दें इसका मतलब यह है कि साइकिल में एक माफिया सवारी कर रहा है तो दूसरी तस्वीर में बुलडोजर पर टांगा गया है।
चिलमजीवी सिर्फ बुल और बुलडोजर चलाते रहें – अखिलेश
गौरतलब है कि विजय यात्रा लेकर हमीरपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि चिरंजीवी सिर्फ बुल और बुलडोजर चलाते रहे हैं।