
मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में आंखे गंवाने वालों का फूटा गुस्सा, डीएम कार्यालय का किया घेराव
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अपनी आंखे खो देने वालो का गुस्सा फूटा है। कई सारी घोषणाओं के बाद भी जब किसी भी प्रकार से कोई मदद नहीं मिली तो गुस्साए पीड़ित सड़को पर प्रदर्शन के लिए उतरे है।
बीते गुरुवार को पीड़ितों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया। डीएम कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पीड़ितों का कहना है कि, “आपरेशन के बाद आंख खराब होने पर एसकेएमसीएच में उसे निकाला गया। जिला से लेकर मुख्यमंत्री की ओर से मुआवजा देने की बात कही गई। इसके बाद भी अबतक उनलोगों को किसी तरह की मदद नहीं मिली है। इसे देखते हुए ही अब धरना देने को बाध्य होना पड़ रहा है।”
गौरतलब है कि, मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में लगभग 65 लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद उनकी आंखे खराब होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद संक्रमण इतना ज्यादा बढ़ा की 65 में से 17 लोगों की आंखे ही निकालनी पड़ी। जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो सरकार की तरह से पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया गया था । लेकिन यह मदद अभी तक पीड़ितों तक नहीं पहुंची।