नवादा के स्कूल में शराब पार्टी करने वाले शिक्षकों प्रशासन सख्त , हुई ये कार्रवाही
वारिसलीगंज (नवादा) संसू।बिहार की नीतीश सरकार कई सालों से राज्य में शराबबन्दी को लेकर काम कर रही हैं। लेकिन शराबबंदी कानून का पालन करने में सरकारी कर्मचारी की सबसे बड़ी बाधा बन रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया नवादा से जहां सरकारी विद्यालय में बुधवार की शाम वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के सामबे गांव स्थित मध्य विद्यालय में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। ऐसे में विद्यालय से तीन शिक्षकों पर नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया हैं ।
शराब पी रहे तीनो अध्यापकों को वारिसलीगंज पीएचसी भेजा गया। जहां ब्रेथ एनलाइजर मशीन खराब रहने की वजह से पुलिस तीनों को पकरीबरावां स्थित एसडीपीओ कार्यालय ले गई। जहां से इस मामले की पड़ताल शुरू की गई है। इस मामले में सामबे मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह कस्तूरबा गांघी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालक सुनील कुमार तथा नवादा निवासी नियोजित शिक्षक रजनीश कुमार इस मामले में शामिल है। जबकि साथ गिरफ्तार हुए प्रमोद कुमार में शराब की पुष्टि नहीं हुई। जांच बाद तीनों शिक्षको को वारिसलीगंज थाना लाया गया। ततपश्चात प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।