कश्मीर में घुसपैठ करने की योजना बना रहे आतंकी, सीमा पार बढाई गई सुरक्षा
पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान के बीच आतंकियों की सक्रियता बढ़ गयी है। बड़ी संख्या में आतंकी लांचिंग पैड पर घुसपैठ कर रहे हैं। जिसको लेकर खुफिया एजेंसियों को एलओसी पर अलर्ट रहने को कहा गया है।
सीमा के अलग-अलग इलाकों से घुसपैठ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के माछिल और केरन सेक्टर के उस पार पीओके में 120 आतंकी पहुंचे। इतना ही नहीं दुधनियाल और अथमुगाम लांचिंग पैड पर लश्कर ए ताइबा, जैश ए मोहम्मद और अल बद्र के 45 आतंकी मौजूद हैं। गुरेज सेक्टर में लोसर कांप्लेक्स, सोनर और सरदारी जैसे लांचिंग पैड पर पीओके में 30 आतंकी बैठे हुए हैं। यह आतंकी नौशेरा नार, गोविंद नाल, परीबल जंगल आदि से घुसपैठ कर सकते हैं। जबकि माछिल सेक्टर में उस पार 48 आतंकियों का पुख्ता इनपुट है। यह आतंकी सरदारी, केल और तेजिन लाचिंग पैड पर हैं। यह आतंकी कुपवाड़ा के रिंग पेन और कुमकरी गली से घुसपैठ कर सकते हैं।
कश्मीर में घटी आतंकियों की सक्रियता
कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की संख्या काफी कम हो गई है। जाहिर है सुरक्षाबल लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। पिछले 2 साल में कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। और सीमा पार से घुसपैठ भी नाकाम की गई। इसके चलते आतंकी संगठनों के लिए कश्मीर में वारदात को अंजाम देना मुश्किल हो गया है। बता दें कि, मौजूदा समय में कश्मीर में 172 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 79 विदेशी और 93 स्थानीय हैं। कुछ समय पूर्व स्थानीय आतंकियों का आंकड़ा 300 से भी ज्यादा था।