जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, सात वर्षीय बच्ची जख्मी
श्रीनगर : आतंकियों ने की पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, 7 साल की बेटी भी घायल श्रीनगर के सौरा के अंचार इलाके में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई। सैफुल्ला कादरी के रूप में पहचाने जाने वाला कास्टेबल अपने घर पर था जब उस पर आतंकवादियों ने हमला किया था। हमले में उनकी सात वर्षीय बेटी भी घायल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बाद में दोनों को शेर-ए- कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) अस्पताल में स्थानांतिरित कर दिया गया, जहां कादरी ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़े :- चालक के गुटखा थूकने की वजह से अनियंत्रित गाडी हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दस लोग घायल चार लोगों की मौके पर हुई मौत
बेटी को ट्यूशन पढ़ने ले जा रहा था सिपाही
अफसरान ने बताया कि, ”आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर सौरा इलाके में वाके उनके घर में गोलीबारी की. आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी अपनी बेटी को ट्यूशन पढ़ने ले जाने के लिए घर से निकल रहे थे. अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने श्रीनगर जिले के अंचार इलाके के गनी मोहल्ला में कांस्टेबल कादरी के घर के बाहर गोलीबारी की थी. बच्ची के दाहिने हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है.”
ये भी पढ़े :- हरियाणा में बड़ी सडक दुर्घटना, ट्रक और पिकअप गाड़ी की टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, इतने लोग जख्मी
अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाई गयी टीमें
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने हत्या पर दुख जताया है और कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को आसपास के इलाकों में भेजा गया है. इससे पहले 7 मई को, आतंकवादियों ने अंचर इलाके के पास ऐवा पुल पर एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि 13 मई को पुलवामा जिले में एक अन्य पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.