India Rise Special
आतंकवादियों ने श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में किया गया ग्रेनेड हमला
इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि श्रीनगर के ख्वाजा बाजार नौहट्टा में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इस घटना में एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई है।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
श्रीनगर के ख्वाजा बाजार नौहट्टा में हुई आतंकी हमले के बाद से इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी के अनुसार अज्ञात आतंकवादियों ने दोपहर में ख्वाजा बाजार इलाके में ग्रेनेड फेंका है। हालांकि किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं आई है।