
कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकी को बाइक सवार बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
कंधार अपहरण में शामिल जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मार्च को दोपहिया वाहन पर सवार दो हमलावरों ने जहूर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जहूर मिस्त्री को जैश का आतंकी बताया गया था और वह कराची में बिजनेसमैन के तौर पर रह रहा था और अपनी पहचान छिपा रहा था।
बताया जा रहा है कि जैश के आतंकी जहूर मिस्त्री को मारने वाला हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. हालांकि, अभी उसकी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। 25 दिसंबर 1999 को जहूर मिस्त्री ने 25 वर्षीय रूपिन कात्याल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अपहरण को अंजाम देने वाले पांच आतंकवादियों में से केवल दो ही बच पाए।
दोनों फिलहाल पाकिस्तान में हैं और एक वैश्विक आतंकी संगठन के नेता हैं। वहीं, जहूर मिस्त्री की हत्या के सालों बाद रूपिन कत्याल के परिवार को न्याय मिला। काठमांडू से हनीमून मनाने के बाद दिल्ली लौटते समय एक आतंकी ने कात्याल को मार गिराया। इसके बाद विमान को हाईजैक कर लिया गया, जिसके बाद रुबिन की मौत हो गई।