
IndiaIndia - World
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला, सीआरपीफ के दो जवान बुरी तरह से जख्मी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां दो आतंकी हमले हुए हैं। जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि आज (सोमवार) को जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। लाल चौक के मैसुमा में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। वहीं खबर है कि आतंकियों ने पुलवामा में भी स्थानीय लोगों को निशाना बनाया है। फिलहाल अभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
एक जवान की मौत
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा में हुए आतंकवादी हमले में घायल सीआरपीएफ के एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। बताते चलें कि रविवार को ही सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गांव से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए थे। आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी।