‘गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दौड़ेंगे टेरेन व्हीकल’ – पर्यटन मंत्री सतपाल
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज(Satpal Maharaj) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, ”16 किमी लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग(Gaurikund-Kedarnath Walk) पर निकट भविष्य में आल टेरेन व्हीकल(Terrain Vehicle) (एटीवी) दौड़ते नजर आएंगे। इसके लिए पहले पैदल मार्ग को एटीवी चलाने योग्य बनाया जाएगा।” जानकारी के मुताबिक इसको लेकर पर्यटन विभाग(tourism department) द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है. भुत जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर अग्रिम कदम उठाया जाएगा।
ये भी पढ़े :- पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का रोडवेज पर दिखा असर, टिकट्स के दाम बढ़कर हुए इतने
बीते शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि, ”चारधाम में केदारनाथ की यात्रा सबसे कठिन है। इसी को ध्यान में रखकर पर्यटन विभाग पैदल मार्ग पर आल टेरेन व्हीकल चलाने की तैयारी कर रहा है। पैदल मार्ग की स्थिति के बारे में उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता से जानकारी मांगी है।” इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ”एटीवी चलाने के लिए जल्द पैदल मार्ग की स्थिति सुधारी जाएगी। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता हो चुकी है।गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच रोप-वे निर्माण के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। कहा कि यात्रियों की परेशानियां कम करने के लिए सरकार सभी विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रही है।”
ये भी पढ़े :-उत्तराखंड से निकलेगी सनातन धर्म स्वाभिमान रथयात्रा, हरिद्वार से जल ले जाकर करेंगे ज्ञानवापी अभिषेक
सुशांत के नाम पर तैयार होगा सेल्फी प्वाइंट
इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने यह भी बताया इस स्थान पर एक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया जा रहा है. यह सेल्फी प्वाइंट दिवंगत बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के नाम पर तैयार किया जाएगा. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिला पर्यटन अधिकारी को हैं। उन्होंने कहा कि, ”अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने हिंदी फिल्म ‘केदारनाथ’ में मुख्य किरदार निभाया था। जिन-जिन स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग हुई, वहां-वहां सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। ताकि इन स्थानों पर आकर श्रद्धालु फोटो खिंचवाएं। इससे जहां बालीवुड से जुड़े लोग आकर्षित होंगे, वहीं एक बेहतर अभिनेता को भी याद किया जा सकेगा।”