राजस्थान BJP में खींचतान, कैलाश मेघवाल ने गुलाबचंद कटारिया पर लगाया आरोप
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के करीबी भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लेटर बम फोड़ा है।वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की बार-बार तारीफ करने वाले कैलाश मेघवाल ने अपने ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर पैसों के लेनदेन के साथ कई संगीन आरोप लगाए हैं।
इसके साथ ही कटारिया के खिलाफ उन्होंने निंदा प्रस्ताव तक लाने का दावा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। पत्र में पूर्व स्पीकर ने लिखा है कि टिकट और पार्टी पद बंटवारे गुलाबचंद कटारिया की छत्रछाया में लाखों-करोड़ों रुपये की हेराफेरी होती रही है। लाखों रुपयों को अशोक परनामी ने वापस लौटवाया था। दर्जनों माई के लाल सामने आ जाएंगे अगर RSS का रक्षा कवच हट जाए और इसकी सार्वजनिक जानकारी हो जाए।
मेघवाल ने आगे कहा कि साल 2008 में घनश्याम तिवाड़ी, गुलाब चंद कटारिया, औंकार सिंह लखावत और अरुण चतुर्वेदी ने गंगाजल लेकर सौगंध खाई थी कि कभी वसुंधरा राजे के पक्ष में नहीं जाएंगे। कटारिया ने स्वयं के स्वार्थ साधने के लिए इस सौगंध को तोड़ा और वसुंधरा राजे के पक्ष में चले गए हैं।
इसके साथ ही राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनियां को मेघवाल ने भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि आपको जेपी नड्डा को लिखे गए पत्र की प्रति एवं संलग्न करनें भेज रहा हूं।
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, ट्विटर पर शेयर किया अपना दुख