
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव अचानक बिगड़ी तबीयत, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
अभी-अभी तेलंगाना खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि सीएम के. चंद्रशेखर राव की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें चेकअप के लिए हैदराबाद स्थित यशोदा अस्पताल में जाना पड़ा। सूत्रों की माने तो उनको हृदय से संबंधित एंजियोग्राम टेस्ट कराया गया है। वहीं पिछले दो दिनों से बांए हाथ में खिंचाव आ रहा है। जिसके बाद डॉक्टर उनकी सभी तरह की जांच की है। डॉक्टरों के अनुसार मुख्यमंत्री अबी स्वास्थ्य हैं।
रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं
यशोदा अस्पताल के डॉक्टर एम वी राव ने बताया कि, मुख्यमंत्री केसीआर का हृदय से संबंधित एंजियोग्राम टेस्ट किया गया। जहां रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है। उनके बाएं बांह और बाएं पैर में खिंचाव होने की वजह से वे परेशान थे, वे स्वास्थ्य हैं।
राज्य में नौकरी को लेकर सीएम की घोषणा
बहरहाल आपको बता दें कि बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि नौकरियां तलाश रहे बेरोजगार लोगों के लिए जॉब देने की तैयारी शुरू हो गई है। राव ने कहा कि, जल्द राज्य में 91 हजार 142 पदों पर भर्ती की जाएंगी जिसकी जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।