जानें कौन है टीम इंडिया का नया धोनी, जिसकी बैटिंग और स्टंपिंग दोनों है कमाल
टीम इंडिया को एक ऐसा विकेटकीपर मिला है जिसकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही है और वह कोई और नहीं बल्कि इशान किशन है।
टीम इंडिया को एक ऐसा विकेटकीपर मिला है जिसकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही है और वह कोई और नहीं बल्कि इशान किशन है। उन्होंने बेहतर विकेट कीपिंग से सबको धोनी की याद दिला दी।
जब भी विकेटकीपिंग की बात आती है तो हर कोई एक विकेट कीपर की महेंद्र सिंह धोनी से तुलना करने लगता है, क्योंकि यह बात पूरी तरह से सत्य है कि जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए विकेटकीपिंग की वह हर किसी के भी प्रेरणा है, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की नजरें हमेशा स्टंप पर बनी रहती थी और मौका मिलते ही वह विकेट चटक लेते थे। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने वाले ईशान किशन को अब दूसरा धोनी कहा जा रहा है।
T20 मैच में युवा टीम इंडिया ने 38 रनों से जीत हासिल की है, जिनकी तारीफ हर जगह हो रही है, पर इन सब के बीच एक युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज इशान किशन सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है मैच में की गई उनके द्वारा जबरदस्त विकेटकीपिंग, जिससे उन्होंने दर्शकों को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी।
हर कोई उनके विकेटकीपिंग क्षमता को देखकर चौक गया। आपको बता दें कि कल के मैच में ईशान किशन ने जिस तरह एक खिलाड़ी को स्टंप आउट किया वह विकेट देखने लायक था। सोशल मीडिया पर इस ओवर के विकेट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
श्रीलंका को हराने के बाद भारत अभी 1-0 से आगे हैं। धमाकेदार बल्लेबाजी के अलावा बॉलर ने भी अपना जलवा जबरदस्त दिखाया, जिसमें भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर सबसे ज्यादा चमके।