India Rise Special

तेजस्वी और चिराग पासवान दोनों का एक ही बैकग्राउंड है, परिवारवाद : JDU

तेजस्वी द्वारा चिराग को दिए गए ऑफर पर जेडीयू ने ये कहा

Patna: जब से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) पटना लोटे है तब से ही वे लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। ऐसे में इस बार जदयू (JDU) ने उनके सवालों का जवाब देते हुए हिसाब बराबर करने का काम किया है। तेजस्वी यादव द्वारा राज्य सरकार के गिर जाने के दावे पर आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत दी।

आरसीपी सिंह ने कहा कि सरकार जनता बनाती है। सरकार बनना और गिरना एक बार ही होता है चुनाव में। हमारे पास बहुमत है और नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूर्ण करेगी। नेता विपक्ष पर व्यंग्य करते हुए कहा कि आम का भी सीजन होता है। नेता प्रतिपक्ष बिना सीजन आम गिरने का सपना देख रहे हैं।

इसके अलावा तेजस्वी यादव द्वारा राज्य सरकार के गिर जाने के दावे पर आरसीपी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जो हमे काम दिया है, हम उसे ईमानदारी से कर रहे हैं। बिहार में हमलोग पूरी तरह मजबूत और एकजुट हैं। सरकार को किसी से भी किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) के नेतृत्व में सरकार पूरे 5 साल चलेगी। सिवाय निराशा के विपक्ष के हाथ कुछ नहीं आएगा। सरकार गिरने-गिराने को लेकर अगर कोई दावा किया जा रहा है, तो वह पूरी तरह बेबुनियाद है।

तेजस्वी द्वारा चिराग को दिए गए ऑफर पर जेडीयू ने ये कहा

तो वहीं लोजपा (LJP) में हुई टूट के बाद तेजस्वी द्वारा चिराग पासवान (Chirag Paswan) को दिए गए ऑफर पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने जमकर कटाक्ष किया हैं। उन्होने कहा कि तेजस्वी और चिराग पासवान दोनों का बैकग्राउंड एक ही है। परिवारवाद की वजह से इन्हें राजनीति मिल गई। दोनों की सोच भी एक ही है, पृष्ठभूमि भी एक ही है। तो, दोनों की एकता तो होनी ही है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान (Ramvillas Paswan) गांव की पगडंडी से राजनीति सीख कर आए थे, लेकिन चिराग दिल्ली के जनपथ से राजनीति सीख पगडंडी पर आना चाहते हैं। यहीं वजह है कि आज उनके अपने ही पार्टी के लोगों ने उनसे बगावत कर ली हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: