
कोटद्वार में स्कूल ले जा रही शिक्षकों की वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत , दो जख्मी
उत्तराखंड । उत्तराखंड के कोटद्वारा में स्कूली वाहन खाई में गिरने से तीन शिक्षकों की मौत हो गईं । प्रातः जब स्कूल वाहन शिक्षकों को लेकर स्कूल जा रहा था , उसी दौरान वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया, ” ब्रेक क़ी जगह पर एक्सीलेटर दब गया, जिसकी वजह वैन दुर्घटना हो गई।”
कोटद्वार से सोमवार सुबह लगभग 9.30 बजे अपने स्कूल को जा रहे शिक्षकों की वैन खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई । मृतकों में दो महिलाएं और एक शिक्षक है और 2 लोग जख्मी बताए जा रहे है।यह हादसा कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।
हादसे में मारे गए लोगो की पहचान पूनम रावत पत्नी प्रदुमन 45 वर्ष मानपुर, कोटद्वार बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर, कोटद्वार दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर के तौर पर हुई है।
जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो गाड़ी का मालिक और ड्राइवर अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार (30 )