राजस्थान के चुरू में शिक्षक ने बेरहमी से पीटा , छात्र की हुई मौत
जयपुर। राजस्थान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।राजस्थान के चुरू जिले में एक सातवें बच्चे के होमवर्क न करने पर उसके टीचर ने उसकी इतनी पिटाई की उस बच्चे की मौत ही हो गयी।
मारते – मारते ही हुई बच्चे की मौत
दरअसल , यह पूरा मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक , बच्चा होमवर्क कर के स्कूल नहीं गया था। होमवर्क न करने की बात से गुस्साए टीचर ने बच्चे को बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। टीचर ने बच्चे को जमीन पर पटक-पटककर लात-घूंसों से बहुत मारा। जिसकी वजह से बच्चे की नाक से खून निकला और बच्चा बेहोश हो गया। बच्चे की हालत देख घबराया टीचर बच्चे हॉस्पिटल लेलर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत करार दिया। बच्चे की मौत से बौखलाए पिता ओमप्रकाश ने आरोपी टीचर मनोज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बुधवार को आरोपी शिक्षक की हुई गिफ्तारी
बच्चे के पिता ने बताया कि यह पूरी घटना मार्डन पब्लिक स्कूल में हुई है। आरोपी शिक्षक मनोज सिंह के पिता बनवारी लाल का है, जो कि इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे है। पुलिस ने बच्चे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सालासर पुलिस थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि शिक्षक मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य बच्चों व स्टाफ के बयान लिए गए हैं। पुलिस को बच्चे के पिता ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले भी मनोज ने उनके बेटे के साथ मारपीट की थी।