चाय की पत्ती दिलाएंगी सफेद बालों से निजात, जानिए उपयोग का सही तरीका
आज की यंग जनरेशन हो या जवान, बूढ़े हर एक इंसान अपने सफेद हो रहे बालों को लेकर परेशान हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जिनकी उम्र केवल 15 से 20 साल की है और उन्हें केमिकल प्रोडक्ट का सहारा लेना पड़ाता है। इसका नतीजा ये होता है कि उनके बाल समय से पहले ही सारे सफेद हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं तो चलिए आज जानते हैं एक ऐसा उपाए जिससे आपके बाल ना तो सफेद होंगे ना झड़ेंगे और खास बात तो ये है कि आपको इसके लिए पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं होगी।
चाय की पत्ती है फायदेमंद
अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं तो चाय की पत्ती को गर्म पानी में उबालें। इसमें आप 6 से 7 टी बैग्स या 6 चम्मच चाय की पत्ती का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि चाय को कम से कम एक कप पानी में उबालें। हल्का ठंडा होने (गुनगुना) होने पर सिर की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथ से मसाज़ करें।
इस तरह धो लें अपने बाल
तकरीबन 30 से 40 मिनट के बाद आप अपने बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। आपके बाल काफी हेल्दी और काले नजर आएंगे।
टिप्स
अगर आप रंग को और डार्क बनाना चाहते हैं तो चाय की पत्ती में ही थोड़ी कॉफी डाल दें। 15 मिनट तक उबालें फिर पहली प्रकिया की तरह ही बालों में लगाएं और धो लें। इससे भी आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।