
टीसीएस का पहले तिमाही में 28.5 फ़ीसदी मुनाफा बढा, आय में भी हुई बढ़ोतरी
टीसीएस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 28.5 फीसदी बढ़कर 9,008 करोड़ रुपये रहा।
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को कारोबारी साल के पहले क्वॉटर में 9,008 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर से घरेलू कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ने की वजह से कुल वृद्धि प्रभावित हुई।
बता दे टाटा कंसलटेंसी सर्विस को पिछले वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 7,008 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही का परिणाम दो अलग-अलग प्रवृत्तियों की कहानी है।
एक तरफ जहां अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों और बैंक जैसे महत्वपूर्ण खंडों में अच्छी वृद्धि हुई, वहीं घरेलू बाजार पर इसका प्रतिकूल असर रहा।
हालांकि कंपनी ने कहा कि परंपरागत रूप से उसके लिए घरेलू बाजार खास महत्वपूर्ण बाजारों में नहीं रहा है। लेकिन स्थिति में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और पूर्व में 2021-22 के लिए जो दहाई अंक में आय वृद्धि का अनुमान जताया गया था, उसे पूरा करने का भरोसा है।
टीसीएस सीईओ राजेश गोपीनाथन ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि, यह परिणाम दो बाजारों की कहानी है। हमारे पास प्रमुख बाजार हैं जो बहुत मजबूत हो रहे हैं और हमारे पास प्राथमिक रूप से भारतीय बाजार है जो काफी प्रभावित हुआ है।’
उन्होंने कहा कि किसी ने भी भारत के बाजार से इस तरह के प्रभाव की उम्मीद नहीं की थी, जिसे तिमाही के दौरान दूसरी लहर का सामना करना पड़ा।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने एक-दूसरे की मदद करने, समुदाय के लिए मददगार होने और ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धताओं के मामले में शानदार चरित्र का प्रदर्शन किया है।
10 जून को टीसीएस के वर्चुअल एजीएम में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि TCS ने 2004 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद से अब तक अपने शेयरधारकों को 3000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
उन्होंने कहा कि किसी ने 17 साल पहले TCS के IPO में 850 रुपये निवेश किया होगा तो वह उसकी वैल्यू 28,000 रुपये हो गई है। इस लिहाज से 50 हजार रुपये का निवेश बढ़कर करीब 16.5 लाख रुपये हो गया होगा।
यह भी पढ़ें: शादी में परिवार ने चढ़ाया असली जेवर, विदाई में बहु लाई नकली