
उम्मीद : उत्तराखंड में खुलेगा टाटा कैंसर अस्पताल,अनिल बलूनी ने की जितेंद्र सिंह से मुलाकात
उत्तराखंड : राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के लंबे समय से चले आ रहे प्रयास से उम्मीद है कि उत्तराखंड में टाटा कैंसर अस्पताल खुलेगा। सोमवार को इसी सिलसिले में अनिल बलूनी ने परमाणु ऊर्जा विभाग के मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान सिंह ने बताया कि इस प्रस्ताव पर कार्य प्रगति पर है। जल्द ही वे परमाणु ऊर्जा विभाग और टाटा मेम्रिअल अस्पताल से बात करंगें।
सांसद बलूनी ने कहा ” हम उत्तराखंड में शीघ्र ही टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना की ओर बढ़ रहे हैं जो कि उत्तराखंड राज्य की स्वास्थ्य सेवा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा उनका प्रयास है कि टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना के साथ ही इसमें तत्काल उपचार सुविधा भी आरंभ हो जाए। ”
बलूनी ने कहा कि अब उत्तराखंड में विश्व स्तरीय कैंसर संस्थान की स्थापना अंतिम चरण में है। साथ ही उन्होंने कहा ,”हम शीघ्र ही राज्य हेतु इस सौगात को प्राप्त करने के निकट हैं।”
सोशल मीडिया में एक वीडियो के जरिये उन्होंने बताया कि टाटा का अस्पताल उत्तराखंड में खुलवाने के विचार उनके मन मे उस समय आया जब वे खुद कैंसर से जूझ रहे थे। उस समय वो हर समय ये सोचते रहते थे कि क्या उनके राज्य के लोगो को भी कभी इतनी बेहतर सुविधा मिल पाएगी।
बलूनी ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान राज्य में कैंसर संस्थान की स्थापना के बारे में चर्चा हुई और उन्होंने इसमें राज्य सरकार के स्तर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
टाटा मेमोरियल कैंसर इंस्टीट्यूट परमाणु ऊर्जा मंत्रालय के अधीन आता है, इस कारण ही उन्होंने जितेंद्र सिंह से कई चरणों मे बैठक की , उम्मीद है इन बैठकों का सकारात्मक परिणाम आयेगा और उत्तराखंड को जल्द ही टाटा मेमोरियल अस्पताल मिलेगा।
ये भी पढ़े :-रिलायंस जियो ने जोड़े लाखों यूजर्स, वोडाफोन आइडिया की घटी संख्या