
तस्लीमा नसरीन ने कसा इमरान खान पर तंज, ट्वीट कर दिखाया आइना
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब भी मुंह खोलते हैं, तब अंट-शंट बक देते हैं. कभी भारत को बार-बार गीदड़ भभकी देते हैं तो कभी अजीबोगरीब बयान देते हैं. पूरी दुनिया में थू-थू करवाने के बाद भी इमरान का मन नहीं भरता. वह कुछ ना कुछ अपनी मौजूदगी जाहिर करने के लिए बोल ही देते हैं. अब इमरान खान ने महिलाओं के साथ होने वाली यौन हिंसा पर दो कौड़ी की बात कही है, जिसकी पूरी दुनिया में आलोचना तो हो ही रही है. साथ ही मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इमरान पर तंज कसा है.
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की यौन हिंसा के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया था. उनका मानना है कि महिलाओं द्वारा कम कपड़े पहनने की वजह से उनके साथ ऐसा होता है.
एक इंटरव्यू में इमरान से पाकिस्तान में रेप पीड़िता पर आरोप मढ़ने के एक मामले में सवाल पूछा गया था. इस पर इमरान ने कहा था कि अगर कोई महिला कम कपड़े पहनती है, तो इसका असर पुरुषों पर पड़ेगा. अगर वह रोबोट नहीं है तो. यह कॉमन सेंस है.
तस्लीमा का ट्वीट
तस्लीमा ने मंगलवार को इमरान खान की शर्टलेस तस्वीर ट्वीट की है और लिखा है कि अगर एक आदमी बहुत कम कपड़े पहनता है तो यह महिलाओं पर जरूर असर डालेगा. अगर वह रोबोट न हो तो.
इमरान खान ने अपने बयान का बचाव किया है और कहा कि उन्होंने कभी रेप पीड़िता पर टिप्पणी नहीं की. मैंने सिर्फ ये कहा था कि पर्दे की व्यवस्था समाज में लुभाए जाने से बचने के लिए है. ताकि कोई आपकी ओर आकर्षित ना हो सके और ऐसी घटनाओं का शिकार होने से बच सके.