महिला मुखिया के नाम पर गांव में घर तक पहुंचेगा नल का कनेक्शन, प्रस्ताव मंजूर
राजस्थान सरकार ने एक ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके बाद से गांव में रह रहे लोगों को बेहद फायदा होगा दरअसल सरकार द्वारा जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है उसमें घरेलू नल के कनेक्शन ( tap connection ) गांव के घर-घर तक पहुंचेंगे और खास बात यह है कि कनेक्शन घर की महिला मुखिया के नाम पर किया जाएगा इस पूरे मामले पर राजस्थान की गहलोत सरकार का कहना है कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में लिया गया एक महत्वपूर्ण फैसला है।
जल जीवन मिशन के तहत मिलेगा कनेक्शन
मिली जानकारी के अनुसार गांव में घरेलू नल का कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत दिया जाएगा प्रस्ताव पास होने के बाद कनेक्शन देने का काम शुरू हो जाएगा यह कनेक्शन परिवार की महिला मुखिया के नाम पर जारी होगा इसके अलावा यह निर्णय लिया गया है कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में 50% सदस्यता महिलाओं की होगी वहीं से सदस्यों में 25% पंचायत के निर्वाचित सदस्य एवं प्रतिशत गांव के कमजोर वर्ग यानी एसटी एससी के प्रतिनिधि उनकी आबादी के अनुपात में शामिल की जाएगी।
यह भी पढ़े : राजस्थान के नागौर जिले के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी की वजह से महिलाओं और लड़कियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन मिलने से ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों को को इससे राहत मिलेगी।