तालिबान के हौसले बुलंद, कहा अमेरिकी सेना की वापसी दुनिया के लिए है सबक
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से ही तालिबानी खेमें में जश्न का माहौल है। अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान के हौसले बुलंद हैं। सोमवार की रात 6 हजार अमेरिकी सैनिकों ने आनन-फानन में काबुल एयरपोर्ट को छोड़ा। तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने काबुल से आख़िरी अमेरिकी विमान के रवाना होने के कुछ ही देर बाद बयान दिया
और कहा, ‘ये दुनिया के लिए भी एक सबक है। लेकिन हम अमेरिका और बाकी दुनिया के साथ अच्छे राजनयिक रिश्ते चाहते हैं। इस मौके पर जश्न मनाते हुए तालिबान लड़ाकों ने हवाई फायरिंग की और सुलह के संकेत दिए। अफगानिस्तान को ये आजादी मुबारक हो…. ये फतह हम सब की है। इसके साथ ही अमेरिका की महाशक्ति वाली छवि अब पहले जैसी नहीं रह जाएगी।
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान को लेकर अगले प्लान के बारे में बताया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने तालिबान से कहा कि अगर आप अफगानिस्तान में शासन करना चाहते हैं, तो आपको नागरिकों की स्वतंत्रता को लेकर प्रतिबद्धताओं और अपने आधारभूत दायित्वों को पूरा करना होगा.
ब्लिंकन ने कहा कि फिलहाल हम दोहा में दूतावास का उपयोग अफगानिस्तान के साथ अपनी कूटनीति का प्रबंधन करने के लिए करेंगे, जिसमें मामलों, मानवीय सहायता का प्रबंधन और तालिबान को संदेश भेजने के लिए सहयोगियों, भागीदारों और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के साथ काम करना शामिल है।
वहां हमारी टीम का नेतृत्व इयान मैककरी करेंगे, जिन्होंने पिछले एक साल से अफगानिस्तान में हमारे डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के रूप में काम किया है। मेरिकी सैनिकों की वापसी हो चुकी है। लेकिन लोग अभी भी अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं, हम उनकी पूरी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें–