पंजशीर प्रांत पर तालिबान की हूकुमत, गवर्नर ऑफिस समेत कई जगह फहराया अपना झंडा
तालिबान ने पंजशीर प्रांत पर कब्जे का ऐलान किया है। सोमवार तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में जबीउल्लाह ने कहा कि इस जीत से हमारा देश पूरी तरह से युद्ध के दलदल से निकल चुका है। काबुल पर कब्जे के बाद से अब तक पंजशीर पर ही तालिबान का नियंत्रण नहीं था।
खबरों के मुताबिक, रविवार रात हजारों तालिबानी लड़ाकों ने पंजशीर के आठ जिलों पर कब्जा किया। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें तालिबानी लड़ाकों को पंजशीर के गवर्नर ऑफिस के गेट के बाहर खड़ा देखा गया है। तालिबान ने दावा किया था कि उसने पंजशीर प्रांत के सभी जिलों पर नियंत्रण कर लिया है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजशीर के सभी जिला मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय और सभी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया गया है।
विपक्षी बलों के कई घायल भी हुए हैं। अहमद मसूद के करीबी फहीम दश्ती की भी तालिबानी हमले में रविवार को मौत हो गई थी। वहीं पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद मसूद को अमरुल्लाह सालेह का साथ मिला था। सालेह ने खुद को अफगान का कार्यकारी राष्ट्रपति घोषित किया था।
वहीं रेजिस्टेंस फोर्सेज ने तालिबान के दावे को गलत ठहराया है। रेजिस्टेंस फोर्सेज ने अपने अनवेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट किया था। साथ ही उसने अफगानिस्तान के लोगों को कहा कि पंजशीर में मुकाबला अभी भी जारी है। उसने यह भी दावा किया था कि रेजिस्टेंस फोर्सेज इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगी।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात लैंडिंग का अभ्यास करेगी एयरफोर्स