
पाकिस्तान को तालिबान ने दी नसीहत, पढ़ाया मानवता का पाठ
सुहैल ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान में अफगान लड़की का अपहरण एक आक्रामक कृत्य है और यह मानवता के खिलाफ है। वह इसकी निंदा करते हैं।
पाकिस्तान और तालिबान के गठजोड़ के बारे में सभी को पता है। पाकिस्तान हर तरह से तालिबान की मदद के लिए खड़ा रहता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान और तालिबान के रिश्ते में खटास देखी गई है। दोनों के बीच तालमेल नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान को अब अफगान तालिबान ने नसीहत दी है। ये नसीहत अफगान तालिबान के अंतरराष्ट्रीय मीडिया के राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्विटर के माध्यम से दी है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजिबुल्लाह अलीखिल की 27 साल की बेटी सिलसिला अलिखिल को अगवा कर लिया गया था। उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक दिया गया था। यह घटना इस्लामाबाद में हुई थी। इस घटना की आलोचना करते हुए सुहैल ने पाकिस्तान को लताड़ा है। ये हमला किसने करवाया ये अभी तक पता नहीं चल सका है। अफगानिस्तान ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई और अपने राजदूत को वापस बुला लिया। पाकिस्तान ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
सुहैल ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान में अफगान लड़की का अपहरण एक आक्रामक कृत्य है और यह मानवता के खिलाफ है। हम इसकी निंदा करते हैं। वह पाकिस्तान की सरकार से आग्रह करते हैं कि वो दोषियों को पकड़े और सजा दे। वह नहीं चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच नफरत फैले। सुहैल के इस ट्वीट पर पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठा। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने बिना किसी आधार के भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एनलिसिस विंग) पर आरोप लगा दिया है। बता दें कि ये वही शेख रशीद है जो बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं।
शेख रशीद ने एक इंटरव्यू में कहा कि जांच में पता चला है कि उस महिला का अपहरण नहीं हुआ था। वह पूरे मुल्क को बताना चाहते हैं कि यह अंतरराष्ट्रीय रैकेट और साजिश है। यह रॉ का एजेंडा है। उस महिला ने पहले खड्डा मार्केट से टैक्सी ली और दामनी कोह तक गई। वहां से फिर दूसरी टैक्सी ली। उसने तीसरी टैक्सी एफ-9 पार्क से ली। लेकिन वह ये बात नहीं मान रही है कि वह रावलपिंडी भी गई थी।
यह भी पढ़ें- संसद सत्र शुरू होते ही हुआ स्थगित, रक्षामंत्री ने जताया विरोध