अफगानिस्तान के बाद जम्मू-कश्मीर पर हो रहा तालिबान का असर
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का असर अब जम्मू-कश्मीर में भी साफ नजर आ रहा है। कई बड़े आतंकी ग्रुप ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की है। आने वाले दिनों में तालिबान आतंक की गूंज वहां भी सुनाई दे सकती है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, कम से कम 6 आतंकियों के समूहों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की है।
अब विभिन्न एजेंसियों के इनपुट को मल्टी एजेंसी सेंटर की ओर से मिलाया जा रहा है। कम से कम 25 से 30 आतंकी घाटी में पिछले महीने से सक्रिय हैं। यह संख्या उन आतंकियों से अलग है जो पहले से ही जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैं। वहीं जमीनी स्तर की बात की जाए तो पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले एक महीने में हिंसा की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है।
खबरों के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पिछले महीने लगभग हर दिन जम्मू-कश्मीर में या जो सुरक्षाबलों पर आईईडी हमला हुआ या फिर राजनीतिक लोगों पर हमले हुए। इन जगहों पर बड़े स्तर पर गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार नियंत्रण रेखा के पास स्थित इन लॉन्च पैड में कम से कम 300 आतंकी मौजूद हैं।
अफसरों का कहना है कि इसे लेकर सुरक्षाबल पूरी तरह तैयारहैं । उनके अनुसार काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद सोशल मीडिया पर शुभकामना वाले संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में तालिबान के साथ लड़ने के लिए अफगानिस्तान गए कुछ लड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर वापस आ गए हैं।
वीडियो से पता चलता है कि पीओके में उनका हीरो जैसा स्वागत हुआ। उनके अनुसार वे नियमित रूप से सोशल मीडिया देख रहे हैं ताकि ऐसे वीडियो और मिल सकें। ये वीडियो क्लिप कश्मीर में भी युवाओं को प्रेरित करते हैं।
यह भी पढ़ें-