
फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पुरे होने पर तब्बू ने शेयर किया भावुक पोस्ट
पहली फिल्म को याद कर भावुक हुईं तब्बू
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा तब्बू (Tabu) ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने तीन दशक पुरा होने पर फैंस का आभार जताया है।
आपको बता दें कि तब्बू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म से की थी। साल 1991 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘कूली नं 1′ में तब्बू मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थीं। यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी। फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती के अपोजिट तब्बू को कास्ट किया गया था।
तो वहीं इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर तब्बू ने कैप्शन में लिखा,’ यह जाकनर यकीन नहीं हो पा रहा है कि मेरी पहली फिल्म ‘कूली नं 1′ को रिलीज हुए 30 साल हो गए। यह गर्व के साथ-साथ मिक्सड इमोशन्स से भरा हुआ समय हैं। शुक्रिया, रामा नायडू सर, सुरेश नायडू, वेंकटेश मुझे पहला रिलीज देने के लिए! मेरे करियर की नींव को मजबूती से बनाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। आप सभी के लिए मैं हमेशा ही बेबी के तौर पर रहूंगी।’
तब्बू ने अपने गुरु का जिक्र करते हुए लिखा,’ मेरे गुरु के।रघुवेंद्र राव।।आपका भी शुक्रिया।।आपने मुझे स्क्रीन पर बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया, मुझे समय का महत्व सिखाया और इससे भी जरूरी जिंदगी के हर पल को मजे से जीने का तरीका बताया।।’ इसी के साथ तब्बू ने उन सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके अब तक के करियर को स्पेशल बनाया। इस तरह से तब्बू ने अपनी पहली फिल्म को याद किया।
‘कूली नं 1’ के तीन साल बाद, तब्बू ने ‘विजयपथ’ से हिंदी में शुरुआत की, जिसमें अजय देवगन भी थे। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने माचिस, साजन चले ससुराल, हम साथ-साथ हैं, हेरा फेरी, विरासत, अस्तित्व, चांदनी बार, मकबूल, चीनी कम, हैदर, दृश्यम, गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में काम किया। अब तब्बू ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म में नजर आने वाली हैं।