T-20 world cup :श्रीलंका ने आयरलैंड पर दर्ज की शानदार जीत
128 रन के सामान्य से स्कोर पर रोका। उसके बाद 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर जीत हासिल की।
श्रीलंकाई टीम ने सुपर-12 में जीत के साथ शुरुआत
स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 विश्व कप(world cup) में श्रीलंकाई (srilanka) टीम ने सुपर-12 में जीत के साथ शुरुआत की है। आयरलैंड को उसने नौ विकेट से मात दी है। वर्ष 2014 की चैंपियन श्रीलंका ने पहले तो आयरलैड(ire-land) को 128 रन के सामान्य से स्कोर पर रोका। उसके बाद 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर जीत हासिल की।
MP: बच्चों के साथ बच्चे बने सीएम शिवराज, अनाथ बच्चों के साथ की मस्ती…
इस जीत के हीरो ओपनर कुशल मेंडिस रहे। 27 वर्षीय मेंडिस ने 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने डी सिल्वा के साथ 63 रन की साझेदारी की और फिर चरिथ असलंका के साथ पहले विकेट के लिए 70 जोड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका टीम को मेंडिस ने छक्के के साथ जीत दिलाई। वहीं, आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने एक विकेट हासिल किया।