T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला आज, फाइनल में पहुंचने के लिए होगी महाजंग
पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में स्थान अपना पक्का कर लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 विश्व कप ( WORLD CUP) 2022 के दूसरे सेमीफाइनल( SEMIFINAL) में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड ( ENGLAND) से होगा। दोनों टीमों के बीच यह महा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम अपने ग्रुप टॉप पर रहकर अंतिम चार में पहुंची वहीं इंग्लैंड ने ग्रुप एक में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था अब सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता का सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा। बता दें कि पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में स्थान अपना पक्का कर लिया है।
जानें मौसम का हाल….
भारत इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के मौसम पर भी सबकी निगाहें रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार अलीगढ़ में सुबह के समय बारिश की संभावना है लेकिन मैच स्थानीय समयानुसार 6:30 बजे शुरू होने वाली है सुबह दोपहर में बारिश होती तो मैं शायद कोई प्रभाव नहीं होगा।
बारिश बनी खलल तो भारत पहुंचेगा फाइनल में
इंग्लैंड में आज बारिश होने पर भी मैच के जुड़ने की संभावना बहुत कम है क्योंकि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है यदि आज दद्दा सोरों का मैच नहीं हो पाए तो रिजर्व डे का प्रयोग किया जाएगा याद रिजर्व भी भूल जाता है तो स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल में जगह दी जाएगी इस मामले में भारतीय टीम को फायदा होगा जो ग्रुप में पहले स्थान पर थी।