Sports

T-20 World Cup: साउथ अफ्रीका की हार से, टीम इंडिया सेमीफाइनल में…

वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी या नहीं साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही ग्रुप 2 का पूरा समीकरण ही बदल गया है।

  विश्व कप में चोकर्स से साबित हुई अफ्रीका

सेमीफाइनल क्वालिफाइड करने वाली  टीम बनी भारत

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया( australia)  में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में आज खेले गए पहले मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। रोमांचक मुकाबले में कमजोर नीदरलैंड( netherland)  की टीम ने अफ्रीका को 13 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी नतीजे के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल ( semifinal) में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई जबकि अफ्रीका टीम बाहर हो गई है।

बता दें कि ग्रुप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी इसका फैसला कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के बाद हो जाएगा इस मैच में जो टीम की दर्ज करेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी या नहीं साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही ग्रुप 2 का पूरा समीकरण ही बदल गया है।

By Election Result: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के नतीजे आज, गिनती जारी

बता दें कि भारतीय टीम यदि आज मम्मी खिलाफ ग्रुप मुकाबला हार भी जाती है तब भी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी आपकी टीम इंडिया अभी 6 पॉइंट के साथ अपने ग्रुप पर टॉप पर है जबकि अफ्रीका 5 अंकों के साथ बाहर हो गई।

एक बार फिर चोकर्स से साबित हुई अफ्रीका

साउथ अफ्रीका टीम एक बार फिर विश्व कप छूकर साबित हुई है। उसके पास है मैं जीत का सेमीफाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका था लेकिन कमजोर नीदरलैंड के सामने अफ्रीका मौका नहीं बना सकी और कप्तान बमुआ में टॉस जीता था पहले गेंदबाजी चुनी थी। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया था जबकि जवाब में अफ्रीका की टीम 145 रनों पर ऑल आउट हो गए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: